रांची में स्वदेशी उत्पाद को लेकर जागरुकता : केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने रांची के दुकानों में चिपकाया स्वदेशी उत्पाद हमारे दुकान में बिकता है का स्टिकर

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai swadeshi utpaad ko lekar jagrukta ranchi mai swadeshi utpaad ko lekar jagrukta

रांची : अमेरिका के साथ टेरिफ विवाद के बाद भारत लगातार स्वदेशी उत्पाद को लेकर जागरुकता चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी रांची में सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने स्वदेशी उत्पाद हमारे दुकान में बिकता है का स्टिकर राजधानी के दुकानों में चिपका कर इस अभियान की शुरुआत की.

इस मौके पर बड़ी संख्या में झारखण्ड चैम्बर के सदस्य एवं अन्य संगठन के लोगों ने रक्षा राज्य मंत्री का भरपूर सहयोग दिया. इस अवसर पर संजय सेठ ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है. वहीं दुकानदारों ने भी इस अभियान का स्वागत किया है और अपने स्तर से भी अन्य दुकानदारों को प्रोत्साहित करेंगे.