Bihar News : राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 10 और नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले 10 और नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इसमें एक सिटिंग विधायक, 2 पूर्व एमएलए और 1 महिला नेत्री शामिल हैं. इससे पहले राजद ने 27 नेताओं को 6 सालों के लिए पार्टी से निकाला.

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवारों के विरूद्ध निम्नलिखित पार्टी के साथियों के द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में या राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार के विरूद्ध दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप एवं प्रतिकूल सक्रिय गतिविधियाँ करने के बारे में पार्टी के राज्य मुख्यालय को प्राप्त अधिकृत सूचना के आधार पर पार्टी के निम्नलिखित नेताओं/कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।

क्र0सं0 नाम जिला/क्षेत्र

1 श्री फतेह बहादुर सिंह,विधायक डेहरी

2 श्री सतीश कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष,राजद,बिहारनालंदा

3 मो0सैययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां बिहार शरीफ

4 मो0गुलाम जिलानी वारसी,पूर्व विधायक कांटी

5 मो0रियाजुल हक राजू,पूर्व विधायकगोपालगंज

6 श्री अमोद कुमार मंडल,प्रदेश महासचिव,राजद,बिहारपूर्णियां

7 श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा,क्रियाशील सदस्य सिंहेश्वर

8 ई0प्रणव प्रकाश,क्रियाशील सदस्य मधेपुरा

9 श्रीमती जिप्सा आनंद,प्रदेश महासचिव,महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य भोजपुर

10 श्री राजीव रंजन उर्फ पिंकू, राजद नेता, क्रियाशीलसदस्य भोजपुर