JHARKHAND NEWS : CCL बोकारो एवं करगली में साइबर सुरक्षा पर जागरुकता सत्र आयोजित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

बेरमो:सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र में “साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव” विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ बीएंडके महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया.

इस अवसर पर मुख्य वक्ता अश्वनी कुमार ने साइबर अपराधों की आधुनिक प्रवृत्तियों, ऑनलाइन सुरक्षा उपायों और डिजिटल सतर्कता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.उन्होंने कर्मचारियों को मजबूत पासवर्ड नीति अपनाने, संदिग्ध लिंक या ईमेल से बचने, तथा व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. श्री कुमार ने कहा कि “डिजिटल युग में जागरूकता ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है.सत्र में लगभग 150 सीसीएल कर्मचारी शामिल हुए और प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया.कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में साइबर सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना तथा सतर्कता के मूल्यों को तकनीकी परिप्रेक्ष्य में सुदृढ़ करना रहा.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट---