BIG NEWS : रांची के खलारी में पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान में अपराध की योजना बनाते राहुल सिंह गिरोह के 4 हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान में अपराध की योजना बनाते राहुल सिंह गिरोह के 4 हथियारबंद अपराधियों को पकड़ा है. टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में पिपरवार पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है. इनके पास से दो पिस्टल,10 जिंदा गोली,3 मोबाईल और हस्तलिखित पर्चा बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से राजधर रेलवे साइडिंग में की गई फायरिंग और टंडवा में फ्लाई ऐश की गाड़ियों पर फायरिंग की घटना का खुलासा हुआ है.

मामले में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि चतरा पुलिस कप्तान सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी किसी अपराध की योजना बना रहे हैं, जिसके आधार पर एसआईटी टीम का गठन किया गया, टीम ने छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि राहुल सिंह गिरोह कोयलांचल क्षेत्र में कोयला कारोबार से जुड़े लोगों, कोयला ट्रांसपोर्टर, व्यापारी के बीच दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलने में जुटे हैं. गिरफ्तार अपराधियों में असजद रजा, शाहजहां अंसारी, महफुज आलम और गुलजार अंसारी केनामशामिलहैं.