JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी में सीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन का म्यूटेशन कराने के विरोध में विस्थापित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Edited By:
|
Updated :29 Oct, 2025, 08:05 PM(IST)
Reported By:
रांची:रुढ़िवादी संयुक्त ग्रामसभा मंच के बैनर तले खलारी कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों के संयुक्त रूप से एकत्रित विस्थापित ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन के द्वारा जमीन का म्यूटेशन कराए जाने के विरोध में सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सीसीएल सभी विस्थापित ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विस्थापित नेता बहुरा मुंडा ने कहा कि हमारी जमीन का म्यूटेशन सीसीएल प्रबंधन के द्वारा कराया जा रहा है जिसे हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस अवसर पर अब्दुल्ला अंसारी, अर्जुन गंझू, रंथू उरांव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सीआईएसएफ के सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे.





