BIHAR ELECTION 2025 : दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता ने पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा के पक्ष में किया चुनावी सभा

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना सिटी क्षेत्र के मालसलामी क्षेत्र में विधानसभा प्रत्याशी भाजपा एनडीए के उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा के पक्ष में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची. उनके साथ पटना साहेब सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नीरज शेखर एवं राज्यसभा सांसद बलिया भी पहुंचे.

इस मंच से रेखा गुप्ता ने पिछले 30 साल पहले की बातों को फिर दोहराया. दिल्ली के सीएम ने जंगल राज की बातें बतलाई. उन्होंने नौकरी के नाम पर पैसे मांगने की बात बतलाया. अन्य गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस बार फिर कमल को जीत की मोहर लगाएं. रत्नेश कुशवाहा को जीताने का काम करें. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में काफी काम हुआ है. वहीं उन्होंने कांग्रेस और राजद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मुश्किलें थी वह आज पूरी हुई है.

वहीं रवि शंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस एवं राजद पर हमला बोला. वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बतलाया. एनडीए सरकार में जितने काम हुए हैं कभी नहीं हुए. यह लोग जो कहता है कि काम नहीं हुआ है वह जाकर देखें कि क्या काम हुई है या नहीं हुआ है. वहीं जितनी संख्या में लोगों को आनी चाहिए था उपस्थिति कम रहा. यह दर्शाता है कि क्षेत्रिय उम्मीदवार बाहरी उम्मीदवार हैं की बात पर पटना साहेब विधानसभा में साफ नजर आ रहा है. आज सभा में भाजपा के ही तमाम लोग थे. आम जनता कहीं नजर नहीं आ रही थी. यह पटना साहेब की जनता अभी चुप है. समय का इंतजार कर रही है. यह वक्त आने पर ही पता चलेगा कि जनता किस पक्ष में वोट करती है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार युवा शुशांत शेखर कांग्रेस की ओर से महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार हैं. एनडीए की ओर से रत्नेश कुशवाहा पटना साहेब में कमान संभाले हैं. मुख्य लड़ाई इन्ही दोनों के बीच में है. अब वक्त का इंतजार है.