BIHAR ELECTION 2025 : बाबूलाल मरांडी ने पूर्णिया में धमदाहा से NDA प्रत्याशी लेशी सिंह के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पूर्णिया : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया के धमदाहा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा धमदाहा के विशनपुर स्थित सिकराहा मैदान में हुई.

बाबूलाल मरांडी ने धमदाहा से NDA की जदयू प्रत्याशी और खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के समर्थन में चुनावी रैली की और लोगों से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह को वोट देते हुए जीत दिलाने की अपील की. जनसभा में हजारों लोग झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाषण सुनने पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं और पुरुष भी मौजूद रहे. इस दौरान चुनावी मंच पर मंत्री लेशी सिंह समेत NDA गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. सभी ने फूलों की माला पहनाकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और मंत्री लेशी सिंह का जोरदार स्वागत किया.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--