रांची में सम्मान समारोह : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टॉपर छात्रों को दिया स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख नगद

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai samman samaroh ranchi mai samman samaroh

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वर्ष 2025 के मैट्रिक-इंटर के तीनों संकायों के टॉपरों को सम्मानित किया. रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख कैश दिये.

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने फर्स्ट टॉपर को स्कूटी,3 लाख रुपये, लैपटॉप एवं मोबाइल ,सेकेंड टॉपर को 2 लाख रुपये,लैपटॉप व मोबाइल और थर्ड टॉपर को 1 लाख कैश,लैपटॉप व मोबाइल दिये. समारोह में अन्य बोर्ड के टॉपरों को भी सीएम ने सम्मानित किया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री संजय प्रसाद यादव, सांसद महुआ माजीमौजूद.कार्यक्रम में उपस्थितसभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों,सहायक आचार्य( गणित व विज्ञान) और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी दिया. वहीं सीएम ने 3 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया. विद्यालय प्रमाणीकरण के पहले चरण के रिजल्ट में 49 विद्यालयों को स्वर्ण पदक,467 को रजत और 27 को कांस्य पदक मिला है. समारोह स्थल पर राज्य स्तर पर 170 टीचरों, 33 प्लस टू शिक्षकों और 33 लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.