रांची में गणेश पूजा की धूम : रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ की गणेश पूजा

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai ganesh puja ki dhum ranchi mai ganesh puja ki dhum

रांची : देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग गणपति बप्पा की मूर्ति अपने घरों में स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई जगहों पर भव्य पंडाल भी लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की सबसे अधिक धूम रहती है. गणपति बप्पा के स्वागत में कोई कमी ना रह जाए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है.

राजधानी रांची में भी प्रथम पूज्य गणपति पूजा की धूम है. रांची सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर पर भी गणेश पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. रक्षा राज्य मंत्री ने अपने x हैंडल पर फोटो साझा किया है. संजय सेठ ने अपने पूरे परिवार के साथ विघ्नहर्ता का पूजा किया. इस मौके पर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में आमलोग और पार्टी कार्यकर्ता में उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि दस दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव में काफी संख्या में आम से लेकर खास और फ़िल्मी सेलिब्रिटी यह महोत्सव मनाते हैं.