रांची में दिशा की बैठक : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा-रांची को नंबर वन शहर बनाने का लिया गया संकल्प

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai disha ki baithak ranchi mai disha ki baithak

रांची: जिला विकास समन्यव एवं अनुश्रवण समिति (दिशा ) की बैठक मंगलवार को रांची के एटीआई सभागार में हुई. रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,सांसद दीपक प्रकाश,आदित्य साहू,कालीचरण सिंह मुंडा,महुआ माजी,विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल और अमित महतो , रांची उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री और रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

बैठक के संबंध में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी सांसद और विधायक ने टीम भावना से रांची को नंबर वन शहर बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि रांची शहर को बहुत जल्द ही केतारी बागान और पावर हाउस दो फ्लावर का सौगात मिलने वाला है. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि रांची नगर निगम का चुनाव जल्द हो ताकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ शहर को मिल सके.