नाबालिग से गैंग रेप मामला : 3 दोषियों को 20 साल सश्रम कारावास की सजा, पॉक्सो की विशेष अदालत का फैसला

Edited By:  |
Reported By:
nabalig se gang rep maamla nabalig se gang rep maamla

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहांनाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने3 दोषी व्यक्तियों को20साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.15दिसंबर2020को आरोपियों ने हटिया क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया था.

बताया जा रहा है कि12वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा और सुलेंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने20साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.15दिसंबर2020की रात12.30बजे आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण किया था. घर से अपहरण कर हटिया क्षेत्र के जंगल में ले जाकर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. सुबह4बजे अचेत अवस्था में नाबालिग पीड़िता को जंगल में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए थे.16दिसंबर 2020 को किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में कांड संख्या456/2020के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के दौरान सभी आरोपी नशे की हालत में थे. अनिकेत सांगा एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र थे जबकि दो अन्य आरोपी मजदूरी का काम करते थे.