BIHAR NEWS : जमुई में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम


जमुई:-चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटार पहाड़ी पंचायत के झगरूडीह गांव के समीप मिशन चौक के पास तेज रफ्तार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की बालू से दब कर मौत हो गई। मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव निवासी गणेश पासवान के17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पासवान के रूप मे हुईं। जानकारी देते हुए मृतक के पिता गणेश पासवान ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि लगभग1 बजे के करीब गांव के ही तीन चार युवक आए तथा उसके पुत्र को बालू भरने की बात कहकर अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान मृतक ने जाने से मना किया।
इसके बावजूद भी उक्त सभी लोग उसे अपने साथ लेकर चले गए। इस बीच बालू लादकर जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर मिशन चौक स्थित पुलिया के समीप पहुंची तो गाड़ी पलट कर पुलिया के नीचे गिर गई। जिससे बालू पर बैठे मजदूर आदित्य पासवान की दब गया और चालक ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई और घटनास्थल से भाग निकला।
घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर जुटे तब जेसीबी की मदद से बालू के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला तथा इलाज के लिए देवघर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उक्त लोगों ने जानबूझकर ट्रैक्टर को पलट कर उसके पुत्र की हत्या कर दी है। इधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर पर मौजूद अन्य लोग उसे बचाने की बजाय वहां से भाग निकला। साथ ही मामले की जानकारी भी मृतक के परिजनों को नहीं दी। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद चकाई घटनास्थल पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई।
इधर घटना के बाद से मां सरिता देवी पिता गणेश पासवान बहन आरती देवी एवं भाई बबलू कुमार पासवान का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई में लगे ट्रेक्टर पलटने से हादसा हुआ है,हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।
जमुई से सदानंद कुमारकी रिपोर्ट