BIHAR POLITICS : राज्यसभा सांसद संजय यादव बोले-तेजस्वी यादव को कॉपी करने के सिवा सरकार कुछ नहीं कर रही

Edited By:  |
Rajya Sabha MP Sanjay Yadav said- The government is doing nothing except copying Tejashwi Yadav Rajya Sabha MP Sanjay Yadav said- The government is doing nothing except copying Tejashwi Yadav

पटना:- माई बहन मान योजना को लेकर के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि हम डंके की चोट पर फॉर्म माई बहन मान योजना का भरेंगे. महिलाओं को सम्मान देंगे उनकी उन्नति और आर्थिक प्रगति के लिए हमारे नेता तेजस्वी जी प्रयास करते रहेंगे.17 सालों से अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा पेंशन जो आप₹400 दे रहे थे उसको बढ़ोतरी करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए इसके बारे में आपने सोचा तक नहीं. उस पर भी तेजस्वी यादव जी ने आपको नींद से उठाया आप तो कुंभकरण के नींद में सोए हुए थे. तेजस्वी यादव जी का जो विजन है दृष्टि है रोड मैप है उनका ब्लूप्रिंट है वह नई सोच के है नई जमाने के हैं उनके हर चीज को आप कॉपी और उनके हर चीज के नकल करने के सिवा आप कुछ नहीं कर रहे हैं.

महागठबंधन में अन्य दलों के शामिल होने को लेकर के संजय यादव ने कहा कि महागठबंधन में क्या हो रहा है क्या होगा वह आपके समक्ष आएगा लेकिन आप यह समझ लीजिए प्रतिदिन लाखों बिहारवासी और हमारे लाखों माताएं बहने महागठबंधन में शामिल जरूर हो रही है.


चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के पार्टी बीच सीट बंटवारों को लेकर के आपस में हो रहा है टक्कर को लेकर के संजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड पिछली बार क्या सम्मान दिया था इन दोनों को. अभी भी कुछ मिलने वाला नहीं है. प्रतिदिन उनका यह लोग अपमान करते हैं. प्रतिदिन दोनों एक दूसरे को कुछ कहते हैं. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के लोग को यह तय करना चाहिए कि आप सी मसाला क्या है. लेकिन मैं स्पष्ट करता हूं कि हमारा जनता के साथ मजबूत गठबंधन है. जनता चाह रही है जो20सालों के नकारा निकम्मी सरकार है उसको उखाड़ फेके. देश में सबसे युवा प्रदेश बिहार है. हर दसवा भारतीय बिहारी है लेकिन प्रति व्यक्ति निवेश में नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को क्या दिया. प्रति व्यक्ति आय में बिहार कहां है, साक्षरता दर गरीबी प्रति व्यक्ति बिजली की खपत में बिहार कहां है. हमारे नेताजी कह रहे हैं विक्ट्री चाहिए बिहार में फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में.

मुख्यमंत्री जी के चुनावी सभा को लेकर के संजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बिना लिखा हुआ भाषण अपने आखिरी बार कब सुना था मीडिया से उन्होंने आखिरी बार संवाद कब किया था जनसुनवाद उन्होंने कब किया था. जनता दरबार लगाते थे वह उन्होंने क्यों बंद कर दिया. मुख्यमंत्री जी ने2020के चुनाव में पूर्णिया में कहा था कि यह मेरा आखिरी चुनाव है . इस बार वे कहां चुनाव प्रचार कर पाएंगे.

मांझी के243सीटों पर तैयारी वाले बयान को लेकर के संजय यादव ने कहा कि ना वो तैयारी कर रहे है ना वह243सीटों पर लड़ेंगे. वें खाली आप लोगों के खबरों में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते रहते हैं कि जीतन राम मांझी भी केंद्रीय मंत्री हैं. उनके विभाग से संबंधित कभी आपने बयान सुना है. चिराग पासवान जी के विभाग से प्रति कभी आपने बयान सुना है. यह लोग केवल नकारात्मक बातें और विपक्ष को कोसने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं. जीतन मांझी से पूछिए आपके विभाग ने बिहार को दिया क्या है.


महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला को लेकर के संजय यादव ने कहा कि राजद अभी भी बिहार के सबसे बड़ी पार्टी है और शुरू से बिहार के सबसे बड़ी पार्टी है. राष्ट्रीय जनता दल को जनता का आशीर्वाद है लोगों का समर्थन है प्यार है सबसे बड़ी पार्टी है.

मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर के संजय यादव ने कहा कि अभी मुद्दा है बिहार में सबसे अधिक गरीबी क्यों है, बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है, बिहार के4 करोड़ लोग बिहार से बाहर काम करने क्यों जाते हैं, बिहार से पलायन क्यों है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्यों नहीं है. बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा क्यों नहीं है. जो इन मुद्दों को एड्रेस करेगा जनता उनको चुनेगी और बिहार में यह बातें केवल तेजस्वी यादव कर रहे हैं.

पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट