बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सभी 243 सीटों पर जीतने का किया दावा


बिहार:-विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारी तेज। महनार में एनडीए नेताओं ने भरी हुंकार। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सभी 243 सीट जीतने का किया दावा। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे एनडीए ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जिसके तहत कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है इसी कड़ी में वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र स्थित जंदाहा हाई स्कूल मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भाजपा,जदयू और लोजपा के कई कद्दावर नेता शामिल हुए और सभी नेताओं ने एक सुर में एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया।
कार्यकर्ताओं की भीड़ और उनका उत्साह देख कर तो जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सभी 243 सीट जीतने का दावा कर दिया। वहीं सम्मेलन में मौजूद पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने महागठबंधन और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सत्ता पर बैठने के लिए परेशान है लेकिन जिस तरह का शासन इन लोगो ने किया है उसे बिहार के लोग महसूस करते है इसलिए बिहार की जनता इनके धोखे में नहीं आने वाली है और एनडीए 225 का जो लक्ष्य रखा है उसे जरूर प्राप्त करेगी।
वहीं एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि एनडीए में सभी घटक दल एकजुट है और उपराष्ट्रपति के चुनाव के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा हमारा गठबंधन मजबूत है जबकि उनका लठबंधन बिखरा हुआ है साथ ही कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को अपमानित करने का काम कर रहे है। वहीं लोग बिहार में आकर रोड शो कर रहे है इसलिए बिहार की जनता इस बार इनके झांसे में नहीं आने वाली है।