BIHAR POLITICS : तेजस्वी यादव ने सरकार को बताया ‘नकलची,बोले- डुप्लीकेट CM नहीं ओरिजिनल CM चाहिए


पटना:- एनडीए में चिराग और मांझी के बीच चल रहे जुबानी जंग पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साधा निशाना कहा कि इनको बेरोजगारी,शिक्षा से कोई मतलब नहीं है।बिहार के विकास से मतलब नहीं है। दोनों केंद्र में मंत्री हैं लेकिन दोनों ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है। यह लोग सिर्फ सत्ता के भूखे लोग हैं, सिर्फ यह लोग कुर्सी के लिए है। जनता भार में जाए यही चाहते है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नकलची सरकार है, उसके पास अपना कोई विजन नहीं है। ये सारे हमारे काम को बात को लागू कर रहे हैं. जनता भी कह रही है की डुप्लीकेटcm नहीं ओरिजिनलCM चाहिए। पेंशन की बात हम कहें पिछले 20 सालों में एक पैसा भी इन लोगों ने नहीं बढ़ाया। जब हमने कहा तब इन लोगों ने बढ़ाया। मुफ्त बिजली को लेकर के मुख्यमंत्री जी बोलते थे मुफ्त बिजली नहीं देना है। यह लोग माई बहन मान योजना की कॉपी करेंगे. ये लोग इतना घबराए हुए हैं कि हमारे लोग जगह-जगह फॉर्म भरवा रहे हैं तो इनको आपत्ति है बोल रहे हैं की धांधली हो रही है. जब हमारी सरकार बनेगी तो सबको मिलेगा। यह लोग केवल ठगने का काम कर रहे हैं। इनको बिहार को आगे कैसे ले जाना है गरीबी बेरोजगारी महंगाई से कैसे मुक्ति दिलानी है इससे इनका कोई लेना देना नहीं है। हम लोगों की जब सरकार बनेगी तो देखिए हम लोग बिहार की जनता के लिए क्या-क्या लावेगे।
पूरे देश मेंSIR की प्रक्रिया होगी जिसको लेकर के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन कैसे काम किया है बिहार में ये इलेक्शन कमीशन जाने। इतना अच्छा प्रैक्टिस किया है कि जिंदा आदमी को मार दिया है और मरे हुए को जिंदा कर दिया है। अब कोई बिहार आए बिहार की जनता ने मन बना लिया है एक ही बात बिहार की जनता मोदी जी से पूछेगी फैक्ट्री लगाएगी गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में यह होने वाला नहीं है।
पटना से अंकित कुमारकी रिपोर्ट