प्रेमी पर लगा नाबालिग लड़की को मारने का आरोप : मरने से पहले लड़की ने लिया प्रेमी का नाम


बिहार:- जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग में फंसी 18 वर्षीय युवती विभा कुमारी की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद आनन-फानन में शव को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, कमतौल के वार्ड संख्या 7 निवासी फूलो देवी, पति चंदन महतो ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी ननद विभा कुमारी का गांव के ही युवक विदेशी कुमार महतो से प्रेम संबंध था। विभा अशिक्षित थी और इसी क्रम में वह गर्भवती हो गई।
आरोप है कि 22 अगस्त 2025 को विदेशी कुमार ने युवती को गर्भपात कराने के लिए दवा दी लेकिन गर्भपात नहीं हो पाया। इसके बाद 23 अगस्त को विदेशी कुमार महतो, उसके भाई श्याम महतो, उसकी मां सुनैना देवी, हेना देवी, सोनी देवी, छोटू कुमार महतो समेत अन्य परिजनों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत विभाग को सल्फास (10 ग्राम) खाने के लिए मजबूर किया।
फूलो देवी का कहना है कि पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण विभा जहर और दवा में अंतर नहीं समझ पाई और दबाव में आकर उसने सल्फास खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर आरोपियों ने उसे इलाज के लिए ट्रैक्टर किसी डॉक्टर के पास ले गए। वहीं उसकी हालत नाजुक हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताते चलें की मृतक के पिता माँ और भाई चेन्नई में रहते है वही मृतिका और उसकी भाभी गांव में अकेली रहती थी। मृतका की भाभी फूलो देवी गर्भवती थी और इसी वजह से मृतका को अकेले गांव में छोड़ दो महीने से अपने मायके में रह रही थी जिस कारण अकेले रह रही मृतिका का फायदा आरोपी पक्ष ने उठाया और गर्भवती होने पर सल्फास खिला कर मार देने का आरोप है।