JHARKHAND NEWS : राज्यपाल समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि
रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन के बाद शनिवार को रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर विधानसभा लाया. विधानसभा परिसर में राज्यपाल समेत बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी.
राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा ले जाया गया. विधानसभा में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद महुआ माजी, सांसद जोबा मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, बीजेपी सांसद आदित्य साहू, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा नेता रवीन्द्र राय के अलावे काफी संख्या में लोग वहां शामिल हुए. सभी ने रामदास सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की भगवान से प्रार्थना की.