JHARKHAND NEWS : रांची विश्वविद्यालय में भूगोल की उत्तर पुस्तिकाएं गायब, परीक्षा परिणाम पर संकट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. यहां पहले से सेसन लेट चल रहे हैं. वहीं स्नातक सत्र (2022-26)पर अब एक नई समस्या खड़ी हो गई है.

बताया जा रहा है कि स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई है.

अप्रैल2025में हुई इस परीक्षा की कॉपियां मूल्यांकन के लिए हजारीबाग भेजी गई थी. अन्य विषयों की जांच पूरी होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय लौट आईं,लेकिन भूगोल की कॉपियों का बंडल वापस नहीं आया. मूल्यांकनकर्ताओं का कहना है कि सभी कॉपियां भेज दी गई थीं. पिछले एक सप्ताह से इनकी तलाश की जा रही है,लेकिन सफलता नहीं मिली है.

वहीं रजिस्ट्रार ने कहा कि आज सुबह इसकी जानकारी हुई है. मीडिया के माध्यम से पड़ताल की जा रही है जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.