JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार ने रांची में स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को रांची में स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन 21 अगस्त से 23 अगस्त तक रांची के सरला बिरला स्कूल में किया गया है. तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी भारत की वैज्ञानिक प्रगति,तकनीकी नवाचार,सांस्कृतिक धरोहर और सरकारी पहलों को प्रदर्शित करेगी. इसमें प्रमुख संस्थानोंDAE, CSIR, ISRO, GSI, BIS, CIPET, ASI, UIDAI, ICMR, ICARऔर कई अन्यकी भागीदारी होगी.

इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा यह आयोजन सिर्फ कार्यक्रम नहीं बल्कि ज्ञान नवाचार कौशल विकास और आधुनिकता का जीवंत संगम है. यह युवाओं, शोधकर्ताओं, नीति निर्माता को नए सूत्र में जोड़ने का सार्थक प्रयास है. इस एक्सपो में कौशल विकास, कृषि विज्ञान प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है. यह वास्तव में नए भारत की दिशा को तय कर रहा है. इस प्रदर्शनी में डीआरडीओ, इसरो आईसीएमआर जैसे कई संस्थाओं के साथ अनेक विभाग एवं संगठन अपनी उपलब्धियां और नवाचार प्रस्तुत कर रहे हैं. यह हमारे देश के वैज्ञानिक और शोध संस्थानों का प्रभावशाली प्रदर्शन है.