JHARKHAND NEWS : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने 91 नये सीएचओ को दिया नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची: स्वास्थ्य विभाग की ओर सेरांची के नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,एनएचएम सभागार में मंगलवार को संविदा आधारित91सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने चयनित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है,यह चिंता का विषय है. उन्होंने चयनित स्वास्थ्य पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना काफ़ी चुनौती पूर्ण होता है. हालांकि,इस क्षेत्र में कई बड़े बदलाव भी आए हैं. उन्होंने चयनित कर्मियों से सेवाभाव और पूरे मनोयोग से कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा व्यवस्था को ठीक करने में हम लगे हैं.

मंत्री ने राज्य के सभी सदर अस्पतालों मेंctऔरmriकी मशीन लगाने का ऐलान किया है. मेडिकल कॉलेज हम लाने जा रहे हैं.6मेडिकल कॉलेज हमलोग खुद बनाएंगे.2साल के अंदर मेडिकल कॉलेज दे देंगे. वहीं जल्द किडनी मरीजों के लिए किडनी का सुपर स्पेसलिस्ट अस्पताल बना कर देंगे. लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं हॉस्पिटल में बोन्सर रखने वालों पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त दिखे.