JHARKHAND NEWS : बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : सूर्या हांसदा पुलिसिया एनकाउंटर की सीबीआई जांच करवाने एवं नगड़ी में रैयत किसानों की उपजाऊ जमीन पर प्रस्तावित रिम्स टू के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की है. महामहिम को राज्य सरकार और यहां पुलिस प्रशासन की तानाशाही और हठधर्मिता से अवगत कराते हुए कई मांग की गई है.

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू एवं प्रदीप वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, सरोज सिंह, सुनीता सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं अशोक बड़ाईक शामिल थे. उपरोक्त मामले में राज्य सरकार को नगड़ी में उक्त जमीन पर प्रस्तावित रिम्स टू अस्पताल निर्माण को रोकने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देने की कृपा करें. साथ ही उक्त मामले को लेकर किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल निरस्त करने के लिए भी निर्देशित किया जाय.