JHARKHAND NEWS : भाजपा नेत्री आरती कुजूर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो से की मुलाकात
Edited By:
|
Updated :29 Aug, 2025, 01:22 PM(IST)
Reported By:
NEWS DESK : झारखण्ड के गोड्डा जिला में आदिवासी नेता सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जाँच करने, दोषियों पर करवाई करने को लेकर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर और अधिवक्ता आदिदेव वर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के माननीय सदस्य प्रियंक कानूनगो जी से मुलाक़ात किया और सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर से सम्बंधित जानकारी देते हुए इस फर्जी एनकाउंटर की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जाँच करने, दोषी पुलिस कर्मी और दोषी व्यक्तियों पर कड़ी करवाई करने, सूर्या के परिजनों को सुरक्षा देने, उनको सम्मानजनक मुआवजा देने, उन पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस करने और सूर्या हांसदा द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों के शिक्षा एवं अधिकारों की रक्षा की मांग की. माननीय सदस्य ने इस पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.