झारखंड में 126 डॉक्टरों को मिला नियुक्ति पत्र : स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने कहा-सरकार अस्पताल में हर जरुरी संसाधन कराएगी उपलब्ध

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand mai 126 doctoro ko mila niyukti patra jharkhand mai 126 doctoro ko mila niyukti patra

रांची : राज्य सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने को लेकर एक अहम कदम उठाते हुए संविदा पर 126 चिकित्सकों की नियुक्ति की है. राजधानी रांची के नामकुम स्थित IPH में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को कुल 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के अलावा खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अपर मुख्य सचिव (ACS) अजय सिंह, रिम्स डीन सशी बल और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व डॉक्टर उपस्थित रहे.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी चिकित्सक बहाली है. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग हमारे लिए एक चुनौती है, जिसे बेहतर बनाने की दिशा में हम दिन-रात काम कर रहे हैं. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि नियुक्त डॉक्टरों को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी, चाहे वह तकनीकी मशीनों की आवश्यकता हो या अस्पताल प्रबंधन की सुविधा, सरकार हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी. यह सभी डॉक्टरों को च्वाइस पोस्टिंग दी गई है.