BIG NEWS : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन, पूरे राज्य में शोक की लहर
Ranchi:झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. झामुमो के पूर्व विधायक कुणाल षारंगी ने अपने सोशल मीडिया साइटXपर पोस्ट कर यह जानकारी दी.
रामदास सोरेन के निधन की खबर सुनते ही उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशिला के साथ साथ पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. एक महीने में झामुमो के दो-दो बड़े नेताओं के निधन ने पार्टी को झकझोड़ दिया है. उनका शव शनिवार 16 अगस्त को रांची लाया गया.
रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर जैसे ही रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचा तो लोगों की आंखे नम हो गई. अपने जन नेता के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट पर झामुमो और कांग्रेस पार्टी समेत उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई.
रामदास सोरेन के निधन पर सीएम हेमन्त सोरेन ने एक्स पर लिखा कि ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा. अंतिम जोहार
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि राज्य के लिए यह अत्यंत दुखद सामचार है और शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति.