भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा : सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की CBI जांच हो और नगड़ी की जमीन किसानों हेतु छोड़ देना चाहिए

Edited By:  |
Reported By:
bhajpa pradesh adhyaksha babulal ne kaha bhajpa pradesh adhyaksha babulal ne kaha

रांची:भारतीय जनता पार्टी ने सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर और रिम्स टू के मुद्दे को लेकर राज्यस्तरीय प्रदर्शन कर रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता राजधानी रांची में सड़क पर उतरे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल मैदान से डीसी कार्यालय तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए.

सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर और रिम्स टू के मुद्दे पर गुरुवार को रांची में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं विधायक सीपी सिंह ने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. जिला स्कूल से रैली निकाली गई जो उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची. उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.

इस मौके पर भाजपाप्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता की मांग है कोई भी कृषि योग्य भूमि पर किसी तरह का निर्माण नहीं होना चाहिए. नगड़ी की जमीन किसानों के लिए छोड़ देना चाहिए. वहीं सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआईसे हो. आज इन्हीं दो मांगों को लेकर राज्य के सभी प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा है.