नवादा में उफनती नदी में बहे दो युवक : गांव में मचा कोहराम, काफी मशक्कत के बाद SDRF ने किया शव बरामद


NAWADA :नवादा में उफनती नदी के तेज बहाव में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक नदी पार कर खेत में लगी धान की फसल को देखने जा रहे थे. इसी दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों डूब गए. फिलहाल SDRF की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिए हैं।
उफनती नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा
हादसा नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के गोंदर बिगहा गांव से सटे ढाढर नदी में हुआ, जहां दोनों युवक डूब गए. ग्रामीणों द्वारा दोनों युवकों की खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर लापता युवकों के परिजनों द्वारा SDRF की मांग की गई. ढाढर नदी में डूबने से गोंदर बिगहा गांव निवासी बलिराम सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार और आदित्य सिंह के 30 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार की मौत हो गई है.
दोनों गांव के पास से गुजर रही ढाढर नदी को पार कर अपने खेत में लगी धान की फसल को देखने नदी को पार कर जा रहे थे. नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया. इस दौरान दोनों युवक तेज बहाव में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.
काफी मशक्कत के बाद SDRF ने किया शव बरामद
वहीं, आज एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक बालू की निकासी से नदी में काफी गड्ढा हो गया है. इस कारण ऐसी घटना हुई है.
फिलहाल घटना की सूचना हिसुआ थाना की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पहुंचकर दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।