BIG BREAKING : दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक समाप्त, महत्वपूर्ण निर्णयों पर हुई चर्चा
दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ( CDS ), आर्मी,नेवी और एयर फोर्स के प्रमुखों और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स(DGMO)भी मौजूद रहे. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में पाकिस्तान से तनाव के हालात पर आगे की कार्रवाई की योजना पर चर्चा हुई. वहींरक्षा मंत्री को अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी गई.
बता दें कि आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है. पाकिस्तान देर रात से लगातार भारत के अलग-अलग शहरों में हवाई हमले की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय आर्मी ने‘सुदर्शन चक्र’ S-400की मदद से उसके अटैक को नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी है. आज इसी को लेकर रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया .