पाइप लाइन से तेल चोरी मामले का खुलासा : खगड़िया पुलिस ने 3 आरोपी युवकों को दबोचा
खगड़िया: बड़ी खबरखगड़िया से है जहां महेशखूंट थाना इलाके के नंदलाल बहियार स्थित बरौनी ऑयल इंडिया के पाइप लाइन में छेड़छाड़ करके तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 3 आरोपी युवकों को पकड़ा है.
ऑयल इंडिया कंपनी के तेल चोरी मामले की जांच के लिएSDPOसदर-वन की अगुवाई में गठितSITने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से हेक्सा ब्लेड,मल्टी रिंच,सेक्शन क्लेम,रेती आदि टूल्स बरामद किया गया है. सभी बदमाश इसके जरिए ऑइल इंडिया के पाइप लाइन में छेड़छाड़ करके तेल चोरी करता था. गिरफ्तार बदमाशों में एक यूपी और दो झारखंड का रहने वाला है.
मामले में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि खगड़िया के बरैठा गांव का रहने वाला मनोज यादव के घर रहकर ये तीनों बदमाशों ने पाइप लाइन से तेल की चोरी करता था. इसके लिए मनोज से डेढ़ लाख रुपये में डील हुई थी. हालांकि ऑयल इंडिया के अधिकारी द्वारा तेल चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले मौके से एक टेंकलरी और बाइक जब्त किया. इसके बाद मनोज यादव को गिरफ्तार किया. मनोज के स्वीकारोक्ति बयान से मिले लीड पर तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश पर पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी केस दर्ज है.
खगड़िया से स्वतंत्र सिंह की रिपोर्ट---