BIG NEWS : रांची में मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड ATS की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी बरामद
Edited By:
|
Updated :09 May, 2025, 01:36 PM(IST)
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां रांची में मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड एटीएस का छापा पड़ा है. छापेमारी में सेना की नकली वर्दी बरामद होने की सूचना है.
लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली विशेष जानकारी के आधार पर छापेमारी हुई है. बूटी मोड़ इलाके में स्थित श्री गणेश आर्मी स्टोर की जांच करने टीम पहुंची है. सेना की वर्दी और आर्म्ड फोर्सेज की वर्दी बरामद हुई है. एटीएस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. स्टोर के संचालक को भी निर्देश दिए गए हैं. वर्दी आम लोगों को न सेल की जाए. स्टोर के खिलाफ जानकारी मिली थी. आम लोगों को भी वर्दी दी जा रही थी.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--