जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता : रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के आरोप में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Edited By:  |
jamshedpur police ko mili safalta jamshedpur police ko mili safalta

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि शहर के ओलीडीह थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक स्क्रैप कारोबारी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा गोली बरामद की है. अपराधियों का नाम रुपेश दुबे,शांतनु कुमार एवंनंदलाल सिंह है. पुलिस के अनुसार रुपेश दुबे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वहीं एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दिया.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--