BIG NEWS : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
पटना: बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस वेबसाइटhttps://csbc.bihar.gov.in रिजल्ट देख सकते हैं.
जितेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दिया कि 21391 पदों पर बहाली निकला गया था. इसमें 17,87,720 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया. इनमें से 11,95101 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया.
PETपरीक्षा के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें से 86,539 अभ्यर्थी भौतिक रुप से सम्मिलित हुए. इनमें 53,960 पुरुष, 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेण्डर अभ्यर्थी शामिल हैं.
शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेधा अनुसार विज्ञाप्ति रिक्तियों 21,391 के विरुद्ध21391अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें से बिहार पुलिस के लिए19,958एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए1433अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
चयनित21,391अभ्यर्थियों में से10, 205पुरुष और11,178महिला एवं8ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं.
चयनित अभ्यर्थियों में30बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृहरक्षक एवं68स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित शामिल हैं.
केंद्रीय चयन परिषद का सूची प्रकाशन किया गया है और इस पर्षद की वेबसाइट परदेखाजासकता है.https://csbc.bihar.gov.in