ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : धनबाद रेलवे स्टेशन से गहना चोरी करने के 2 आरोपी अरेस्ट, चोरी का आभूषण एवं बाइक बरामद
धनबाद : खबर है धनबाद की जहांRPFपोस्ट एवंRPF CIBधनबाद की संयुक्त टीम ने बीती रात धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों का सोने एबं चांदी का गहना चोरी करनेवाले गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये दोनों युवकों के पास से सोने व चांदी का आभूषण एवं मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
मामले मेंवरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद ने बताया किRPF ,CIBधनबाद के पर्यवेक्षण में गठित टास्क टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह तथा उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह यादवतथाCIBकेCTफूलचंद महतो, CTविनय कुमार, CTभगवान ओझा तथाRPFपोस्ट गोमो केCTचंदन कुमार के द्वारा धनबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या01पर गाड़ी संख्या13554में चेकिंग किया गया तो मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये से मिलता जुलता तीन व्यक्ति गाड़ी से उतरते दिखे,जिनमें दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा तीसरा व्यक्ति ऑफ साइड से उतरकर भाग गया. पकड़े गए व्यक्तियों मेंझरिया केमुमताज अंसारी एवं जामा मस्जिद के पास बेला,चौपारण के वलीउद्दीन उर्फ सुजलहैं.मौके से फरार व्यक्ति का नाम सलाम अंसारी जो कि झरिया का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों आरोपी ने बताया कि फरार व्यक्ति ही हमलोगों का गुरु है तथा उसके साथ ही हमलोग काम करते हैं.
पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि धनबाद-गया इन्टरसिटी में चढ़े तथा निचले सीट पर कुछ औरतों को देखकर ऊपर रखे उनके बैग के पास बैठ गए और धोखे से एक बैग का चेन सलाम अंसारी द्वारा पेचकस के द्वारा खोला गया तथा मेरे द्वारा हाथ डालकर उसमें रखा एक गहना का छोटा बैग निकालकर सीट के किनारे खड़े वलीउद्दीन को दे दिया गया. फिर सभी दूसरी बोगी में चले गए तथा बैग को खोलकर देखा तो उसमें सोना चांदी का गहना मिला,जो मेरे पिट्ठू बैग में रखा है. उसके पिट्ठू बैग को चेक करने पर एक जोड़ा सोने का झुमका,सोने का लोकेट,सोने का नोजपिन,एवं चांदी का कुछ पायल इत्यादि,एक पेचकस तथा आधा ब्लेड पाया गया,जिसका वजन मौके पर बगल के स्वर्णकार को बुलाकर कराने पर6.460ग्राम सोना तथा102ग्राम चांदी पाया गया,जिसे उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह के द्वारा जब्त किया गया तथा पार्किंग के पास पाई गई मोटरसाइकिलJH10CL7439को भी जब्त किया गया. रेल पुलिस ने मौके पर दोनों को गिरफ्तार किया. चोरी का सोने एवं चांदी के गहनों का कुल अनुमानित मूल्य30,000/-रुपए है.