लातेहार में अपराधियों का तांडव : तुबेद कोल माइंस में की फायरिंग, गेंगस्टर राहुल दुबे गैंग ने ली घटना की जिम्मेवारी
Edited By:
|
Updated :31 Dec, 2025, 12:19 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोयला खनन कंपनी DVC के तुबेद कोल माइन्स में मंगलवार देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध फाइरिंग कर दहशत फैलाने का कार्य किया है. घटना की जिम्मेवारी गेंगस्टर राहुल दुबे गैंग द्वारा लिया गया है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
राहुल दुबे गैंग ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति पोस्ट करते हुए लिखा कि बीती रात को तुबेद कोल साइडिंग में गोलीबारी और आगजनी की जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने लिखा कि घटना केवल सुमित चटर्जी मां अंबे का कान का पर्दा खोलने के लिए किया गया है और यह आखिरी चेतावनी है. यदि मैनेज बगैर ट्रान्सपोर्ट कार्य किया गया तो अगला हमला घर के साथ रांची ऑफिस में किया जाएगा. इधर घटना की सूचना के साथ स्थानीय पुलिस गहन तफ्तीश शुरु कर दी है.





