JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन ने गादी श्रीरामपुर पंचायत में 500 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह:मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा गादी श्रीरामपुर पंचायत में मंगलवार को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया एवं बलविंदर सिंह मोंगिया की अगुवाई में लगभग 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किए गए.

कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया ने बताया कि गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार गादी श्रीरामपुर पंचायत में लाभुकों का आधार कार्ड एवं विधिवत रजिस्ट्रेशन कर कंबल वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने पड़ोस और मोहल्ले के लोगों के बीच कंबल बांटकर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा.

वहीं मोंगिया स्टील के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि कार्यक्रम के शुरुआती चरण में गादी श्रीरामपुर और चुजंका पंचायत में अब तक लगभग 800 कंबल वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में निकटवर्ती मोहल्लों में भी विधिवत रूप से कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गादी श्रीरामपुर पंचायत की मुखिया कंचन देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, जिला परिषद सदस्य रंजीत राय, पूर्व मुखिया मणिलाल साहू, पंचायत समिति सदस्य शुभांकर गुप्ता, अनिल राय, उप-मुखिया रंजीत राय, गुड्डी देवी, फुलचंद गुप्ता, रमेश्वर यादव, उदय चंद्रवंशी, संदीप गुप्ता सहित मोंगिया स्टील लिमिटेड के जी.एम. अमर कुमार, अमितेंद्र एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सरोकार की मिसाल बताया.