BIHAR NEWS : गांधी मैदान से पटना जंक्शन मल्टीलेवल पार्किंग तक ऑटो का भाड़ा 20 रुपये करने का निर्णय

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना:स्थानीय गांधी मैदान ऑटो स्टैंड में ऑटो मेन्स यूनियन बिहार की ओर से आवश्यक बैठक हुई. बैठक यूनियन के उपाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में सैकड़ों ऑटो चालकों ने भाग लिया.

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर1जनवरी2026से गांधी मैदान से पटना जंक्शन मल्टीलेवल पार्किंग तक ऑटो का भाडा20रुपये करने का निर्णय लिया गया.

1.गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक15रुपये.

2. गांधी मैदान से पटना जंक्शन मल्टीलेवल पार्किंग तक20रुपये.

3. गांधी मैदान से बिस्कोमान जे. पी. गोलम्बर तक10रुपये.

4. पटना जंक्शन मल्टीलेवल पार्किंग से गांधी मैदान तक20रुपये.

5. पटना जंक्शन मल्टीलेवल पार्किंग से डाकबंगला चौराहा एंव रेडियो स्टेशन तक 15 रुपये. उसके बाद कहीं उतरने पर 20 रुपये.

यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने बताया कि परिवहन विभाग को बार बार भाड़ा बढाने का अनुरोध पत्र दिये जाने के बावजूद इस दिशा में अब कोई पहल नहीं की गई इसलिए मजबूर होकर स्वयं ऑटो चालकों ने भाड़ा बढाने का निर्णय लिया है. इसके बावजूद न्ई यातायात व्यवस्था लागू होने से गांधी मैदान के ऑटो चालकों को डाकबंगला चौराहा से होकर मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंचने में अतिरिक्त एक से डेढ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड रही है. पहले डाकबंगला चौराहा होते हुए सीधा पटना जंक्शन जाता था. लेकिन अब न्ई यातायात व्यवस्था के कारण उन्हें डाकबंगला चौराहा से कोतवाली टी होकर बुद्ध मार्ग होते हुए मल्टीलेवल पार्किंग तक जाना पडता है.

इस बैठक में सैकड़ों ऑटो चालकों के अलावा मो. बदरुद्दीन,मनोज कुमार,मो. इरफान,मो. राजू,राजू प्रसाद,मो. सिराज आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.