BIHAR NEWS : राजधानीवासियों को अब जल्द ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, दीघा से कोईलवर तक जुड़ेंगे शहर और कस्बे

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) की ओर से बनाई जा रही सड़क एवं पुल परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की.इस बैठक में सभी प्रमुख परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति,भूमि अधिग्रहण समेत अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.साथ ही सभी प्रोजेक्ट का गुणवत्तापूर्वक कार्य करते हुए इन्हें समय पर पूरा करने को लेकर सख्त निर्देश दिए.

जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार

सचिव ने बताया कि जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से कोईलवर तक किया जा रहा है.35.65किलोमीटर लंबे इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर करीब6हजार495करोड़ रुपये की लागत से आएगी.यह सड़क दीघा-शेरपुर-बिहटा होते हुए कोइलवर पर बने नए पुल के पहुंच पथ तक बनेगी.उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान) से ताजपुर (समस्तीपुर) पुल की प्रगति की भी समीक्षा की,अधिकारियों को निर्देश दिया कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा करें.इस पुल के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.इसी क्रम में सचिव ने6लेन गंगा ब्रिज निर्माण की कार्य प्रगति की भी अधिकारियों से जानकारी ली.उन्होंने बताया कि करीब19.76किलोमीटर लंबे इस ब्रिज पर4998.4करोड़ रुपए खर्च होंगे.बैठक में पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट तक करीब1.55किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण प्रगति की भी जानकारी ली.सड़क निर्माण की लागत52.54करोड़ रुपए निर्धारित है.

एक साथ बदलेगी राजधानी की कनेक्टिविटी

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि मीठापुर-सिपारा एवं महुली-पुनपुन 4.3 किलोमीटर परियोजना का कार्य प्रगति पर है. राज्य पथ एसएच-106 पुराना (एनएच-30) के दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ को चार लेन में चौड़ीकरण किए जाने से पटना-बख्तियारपुर क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी. इस परियोजना की कुल लंबाई 41.270 किलोमीटर है. सचिव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसे जल्द से जल्द शुरू कराएं.

इसके साथ ही पंकज कुमार पाल ने पटना पटेल गोलम्बर से इको पार्क के पश्चिमी छोर व इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेन्टाईन नाले पर भूमिगत नाला के साथ 4-लेन सड़क निर्माण कार्य, नेहरू पथ को दोनों तरफ से पाटली पथ से कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में राज्य के प्रमुख आरओबी परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा हुई. इसी क्रम में आरसीडी के सचिव ने बीआरपीएनएनएल की बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप 2 लेन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के साथ दूसरे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने परियोजनाओं की राह में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए.