दिल्ली में गूंजा बिहार का नाम : शिक्षा मंत्री को मिला ‘बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर अवार्ड’

Edited By:  |
delhi mai gunja bihar ka naam delhi mai gunja bihar ka naam

NEWS DESK :नई दिल्ली में आयोजित46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस में मंगलवार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को‘बेस्ट एजुकेशन मिनिस्टर अवार्ड’से सम्मानित किया गया है. वहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक कार्य करने को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एनके अग्रवाल को‘नेशनल हायर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एक्सीलेंस अवार्ड’से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान राज्य में शिक्षा सुधार,गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा नीति-आधारित नवाचारों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता है.

उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बिहार को मिला सम्मान

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ. एनके अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी दिशा-निर्देशों में व्यावहारिक रूप से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समावेशी,गुणवत्तापूर्ण,नवाचार-युक्त एवं शोधपरक शिक्षण व्यवस्था के निर्माण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने कहा कि सात निश्चय-3के अंतर्गत“उन्नत शिक्षा–उज्ज्वल भविष्य”के लक्ष्य के साथ राज्य के पुराने एवं प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही एक नई एजुकेशन सिटी के निर्माण एवं विकास को सरकार ने अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया है. यह उपलब्धि न केवल सम्मानित व्यक्तित्वों के लिए,बल्कि बिहार के शिक्षा परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है,जो राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सशक्त पहचान प्रदान करती है.

दिल्ली में चमका बिहार मॉडल

विदित हो कि कंफेडरेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी,इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड इंविरोनमेंट,इंटरनेशनल युनिवर्सिटी नागालैंड और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडूकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस के संयुक्त तत्वावधान में46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था.