Bihar : तीन सगे भाई संदिग्ध हालत में लापता, स्कॉर्पियो से पटना के लिए निकले थे सभी, घर में मचा कोहराम
NAWADA :नवादा से पटना के लिए स्कार्पियो पर सवार होकर निकले एक साथ तीन सगे भाई संदिग्ध हालात में लापता हो गए हैं। तीनों भाई की उम्र 40 से 42 वर्ष बतायी जा रही है। तीनों भाई अपने स्कॉर्पियो से 18 अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे अपने गांव सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से पटना की ओर निकले थे लेकिन तीनों भाई दो दिन बाद भी अपने घर वापस नहीं लौटे।
तीन सगे भाई संदिग्ध हालत में लापता
परिजनों द्वारा किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जाहिर की जा रही है। वहीं, अपहरण और अनहोनी की आशंका से परिजनों का बुरा हाल है। परिजनों ने सिरदला थाने में लिखित शिकायत दी है। गायब हुए तीनों भाई सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के निवासी मो. मोजिबुल हक का 42 वर्षीय पुत्र मो. सईद, मो. हाफिज रहमान और मो. नसीम बताए जा रहे हैं।
नवादा से पटना के लिए स्कॉर्पियो से निकले थे सभी
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से संदिग्ध हालात में लापता तीन भाइयों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। तीन सगे भाइयों के गायब होने से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। सिरदला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही हैं। वहीं, तीन सगे भाइयों के लापता होने से परिजन हताश हैं।