कटिहार में बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग बच्चे फरार : पुलिस ने 3 बच्चे को किया बरामद, 3 की तलाश में जुटी

Edited By:  |
katihar mai bal sudhar grih se 6 nabalig bache farar katihar mai bal sudhar grih se 6 nabalig bache farar

कटिहार: बिहार के कटिहार बाल सुधार गृह एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है. बता दें कि सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित बाल सुधार गृह से6नाबालिग बच्चे मंगलवार रात में खाना खाने के बाद ग्रिल काटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने 3 बच्चों को बरामद कर लिया है जबकि 3 की तलाश में जुटी है.

कटिहार बाल सुधार गृह से मंगलवार की रात6नाबालिग बच्चे खाना खाने के बाद ग्रिल काटकर वहां से भाग गये थे. इसकी जानकारी मिलते ही बाल सुधार प्रबंधन में हलचल मच गई. फरार नाबालिगों की खोज के लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया. इसके बाद तीन नाबालिग बच्चों की बरामदगी डंडखोरा थाना क्षेत्र के इलाके से हुई. वहीं 3 नाबालिग बच्चों की तलाश अभी भी जारी है.

बता दें कि बाल सुरक्षा गृह में सुरक्षा गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरे24घंटे बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों पर नजर बनाए रखती है. लेकिन इसके बावजूद बच्चों का ग्रिल काट कर फरार होना कई सारे सवाल खड़े कर रही है. जानकारी हो कि यह इस वर्ष की तीसरी घटना है जहां बालिका सुधार गृह से नाबालिग बच्चियां फरार हुई थी हैं,इससे पूर्व भी दो मरतबा बाल सुधार गृह से बच्चों की फरार होने की खबर सुर्खियों में रही है. बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा इस विषय पर उचित कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि पूर्व में हुए इस तरीके की घटना पर जांच कमिटी बनाई गई थी जिनके द्वारा बाल सुधार गृह की जांच भी किया गया था . लेकिन उस जांच का भी कोई असर प्रबंधन पर नहीं पड़ा. इसके बाद फिर से हुई घटना बाल सुधार गृह प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है.

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट--