सूरत ए हाल : अंचल कार्यालय में बिना चढ़ावे के नहीं हिल रहे पत्ते, जनता परेशान

Edited By:  |
surat a haal surat a haal

रांची:झारखंड में लूट का नया अड्डा मानो अंचल कार्यालय बना गया है. कार्यालय में घुसने के साथ ही हर कदम पर पैसे की डिमांड होती है. अगर बिना पैसे के कोई अंचल में कदम रख दे तो मानो गुनाह जैसा होता है. यह हाल किसी एक अंचल का नहीं है. बल्कि राज्य के 263 अंचल कार्यालय में चढावे का खेल तल रहा है. इसकी कई तस्वीर सामने आई है. जमीन के दाखिल खारिज (म्यूटेशन) का मामला हो या राजस्व रशीद कटवाना हो या फिर जमीन मापी के लिए अमीन बुलाने का हो या जमीन के खाते में सुधार कराने का मामला हो. सभी में चढ़ावे की जरुरत है.

गावां अंचल का घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

बीते दिनACBकी टीम ने गिरिडीह के गावां अंचल के राजस्व कर्मचारी अलोक रंजन को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था,गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर में स्थित अपने आवास पर राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुएACBधनबाद की टीम ने धरी थी.

कोडरमा शहर अंचल के राजस्व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

शहर के अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को हजारीबाग एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद एक शख्स से जमीन ऑनलाइन चढ़ाने और रसीद निर्गत करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत शख्स ने एसीबी से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया. रंगेहाथ पहली किस्त की राशि 10 हजार रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

चर्चा में रहा रांची के नामकुम अंचल का राजस्व कर्मचारी

इसी साल के जनवरी महीने में झारखंड पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो ने नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार के रांची के मोरहाबादी स्थित टैगोर हिल स्थित आवास,गुमला के घाघरा स्थित उनके आवास और बिहार के औरंगाबाद स्थित राजेश कुमार के पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान एसीबी को राजेश कुमार द्वारा खरीदी गई कई अचल संपत्तियों के साथ ही कई बैंक खातों की जानकारी मिली है. एसीबी अब इन बैंक खातों के लेन-देन की जांच कर चुकी है.

रिश्वतखोर अंचल अधिकारी गिरफ्तार

इससे पहलेACBबड़ी कार्रवाई नावा बाजार अंचल की थी. अंचल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार कोACBने गिरफ्तार किया. अंचलाधिकारी की गिरफ़्तारी एक जमीन के मामले में रिश्वत लेते हुए हुई थी. गिरफ्तार करने के बादACBको जानकारी मिली की बड़े पैमाने पर अंचल में पैसे के लेन-देन का खेल चल रहा था. इसी बीच एक शिकायत मिली और फिरACBने कार्रवाई की.

रांची सदरCO,जमीन के नाम पर रिश्वत लेते धराए

3 जनवरी 2025 को रांची सदर अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था. मुंशी राम के खिलाफACBमें जमीन के नाम पर रिश्वत की शिकायत हुई थी. रांची शहर अंचल कार्यालय के अंचल अधिकारी मुंशी राम की गिरफ़्तारी खूब सुर्खियों में रही. जमीन के मामले में मोटी रकम मांगी और सलाखों के पीछे पहुंच गए. इसके बाद जब रेड पड़ी तो मानो खजाना निकल गया. इनके घर से नगद 11 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए.ACBने बताया कि यह पूरा पैसा रिश्वत का है.

इतने मामले बताने के लिए काफी है कि लूट हर तरफ

इन घटना को देख कर यह तो साफ हो गया है कि अधिकारी सरकारी दफ्तर में बैठ कर लूटने का काम कर रहे है. हर दिन अंचल में सैकड़ों लोग इस उम्मीद से जाते हैं कि आज उनका काम हो जाएगा. लेकिन दिन भर अंचल कार्यालय में दौड़ लगाने के बाद फिर वापस खाली हाथ लौटना पड़ता है. यह दौड़ तब तक लगानी पड़ती है, जब तक अधिकारियों के पास चढ़ावे की रकम नहीं पहुंचती हैं.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--