JHARKHAND NEWS : USA के चीफ ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट मेडिकेंट हॉस्पिटल बोकारो पहुंचे, कहा-पूरे ईस्टर्न जोन का है यह बेहतरीन हॉस्पिटल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

बोकारो : झारखंड के बोकारो अब न सिर्फ स्टील और शिक्षा के नाम से जाना जाता है बल्कि स्वास्थ्य के नाम से भी जाना जाने लगा है. बोकारो में NH पर मेडिकेंट हॉस्पिटल में एक से बढ़कर एक डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं और मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं.

बुधवार को इसी क्रम में USA के डॉक्टर अभिषेक गुप्ता जो कि चीफ ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट हैं वो अपनी पत्नी डॉक्टर गीता गुप्ता के साथ यहां विजिट करने पहुंचे हैं. विजिट करने के बाद डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मेडिकेंट हॉस्पिटल में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है. यह सिर्फ झारखंड नहीं बल्कि हम कह सकते हैं कि पूरे ईस्टर्न जोन का यह बेहतरीन हॉस्पिटल है और यहां जो मशीनें लगी है वो सभी अत्याधुनिक और नई टेक्नोलॉजी की है जिससे जांच कर मरीजों की बीमारियों को बेहतर इलाज के लिए जांचा जाता है.