बड़ी सफलता : चतरा में TSPC के नाम पर लेवी मांगने वाला अजय गंझू गिरफ्तार, हथियार बरामद
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत अंतर्गत कनवातरी गांव से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजय गंझू के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार,अजय गंझू टीएसपीसी के कमांडर कबीर के दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,गिरफ्तार आरोपी अजय गंझू हजारीबाग जिले के चुरचू थाना क्षेत्र के मुखिया बोदर किस्कू से लेवी (रंगदारी) की मांग कर रहा था. इस संबंध में चतरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय गंझू को धर दबोचा गया. यह गिरफ्तारी उग्रवादी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पुलिस ने अजय गंझू को गिरफ्तार करते समय उसके पास से एक पिस्टल,एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. ये सामान उसकी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के महत्वपूर्ण सबूत हैं. बरामद मोबाइल फोन से पुलिस को उग्रवादी नेटवर्क और अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है,जिससे आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद अजय गंझू से पुलिस ने गहन पूछताछ की. पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच कर रही है. लेवी मांगने की यह घटना दर्शाती है कि उग्रवादी संगठन अभी भी ग्रामीण इलाकों में सक्रिय हैं और विकास कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं. चतरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--