JHARKHAND POLITICS : धनबाद में साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को छात्रों का वोट: छात्र संघ
Edited By:
|
Updated :21 May, 2024, 10:55 AM(IST)


बोकारो: धनबाद लोकसभा का चुनाव 25 मई को है. इस बार छात्रों ने भी साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है. छात्र संघ के नेता युगदेव महथा की अगुवाई में छात्रों ने धनबाद को अपराध मुक्त बनाने और छात्रों के भविष्य को बेहतर करने के उद्देश्य से अनुपमा सिंह को समर्थन देने की घोषणा की है। इस दौरान पहली बार मतदान करने वाली छात्रा ने कहा कि जो शिक्षा में सपोर्ट करेगा समर्थन हम उसी को देंगे। वहीं कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कहा कि पूरे देश में युवा कांग्रेस के समर्थन में खड़े हैं ऐसे में बोकारो के छात्रों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है.
न्यूज़ डेस्क