बड़ा हादसा टला : चुनाव ड्यूटी से लौट रही ITBP जवान की बस में लगी आग, आग पर पाया गया काबू
वैशाली :बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहांहाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर नालंदा से सीतामढ़ी जा रही बस में आग लग गई. बस में आईटीबीपी के जवान सवार थे. बस में आग लगने से काफी अफरा तफरी मच गई. वहीं बस में सवार जवान को देखकर आसपास के लोग वहां पहुंच कर आग पर काबू लिया.
बताया जा रहा है कि नालंदा से चुनाव कराने के बाद सभी पुलिस जवान बस में सवार होकर सीतामढ़ी जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर बस के आगे के हिस्से से धुआं निकलने लगा. इसके बाद बस के ड्राइवर और आगे बैठे जवान की नजर पड़ी तब गाड़ी को साइड करके हाजीपुर के रामाशीष चौक पर ड्राइवर बस रोका. इसके बाद वहीं फटाफट जवान के तमाम सामानों को बस से नीचे उतर गया. सभी जवान भी बस से नीचे उतरे और स्थानीय लोगों ने काफी तत्परता एवं सहयोग से बस को जलने से बचाया. इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही मौके पर वैशाली पुलिस पहुंची और सभी जवान को उसी बस में चढ़कर उसे सीतामढ़ी के लिए रवाना किया गया है. वहीं कुछ देर के लिए हाजीपुर-छपरा मुख्यमार्ग पर यातायात बाधित हुआ. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को खुलवा दिया है.





