BIHAR CHUNAV : मल्लिकार्जुन खड़गे और के. सी. वेणुगोपाल पहुंचे बोधगया, महाबोधि महाविहार मंदिर में की भगवान बुद्ध की पूजा

Edited By:  |
bihar chunav bihar chunav

बोधगया: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा सांसद एवं एआईसीसी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि महाविहार मंदिर पहुंचे.दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की और उसके बाद उस पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान किया, जहाँ भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था.

इस अवसर पर बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) की सचिव महाश्वेता महारथी, तथा बौद्ध भिक्षु डॉ. दीनानंद भंते और भिक्षु डॉ. मनोज ने पारंपरिक तरीके से‘खादा स्कार्फ़’ पहनाकर खड़गे और वेणुगोपाल का स्वागत किया.

पवित्र महाबोधि महाविहार परिसर में पहुंचने पर खड़गे का स्वागत अत्यंत पारंपरिक और आत्मीय वातावरण में किया गया. उन्होंने मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण में कुछ समय ध्यान और प्रार्थनामेंबिताया.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट---