BIHAR NEWS : जहानाबाद के मखदुमपुर में लोगों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान, स्कूल को 10 + 2 का दर्जा देने की कर रहे मांग
जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. गांव के लोगों का कहना है कि जब तक हमारे विद्यालय को10 + 2का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक हमलोग चुनाव के दौरान वोट नहीं करेंगे. जब तक आला अधिकारी यहां आकर हम लोगों को आश्वासन नहीं देंगे कि आपके स्कूल को10+2का दर्जा मिलेगा, तब तक हमलोग किसी भी स्थिति में वोट नहीं देंगे.
सभी ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग काफी दिनों से स्कूल की मांग को लेकर परेशान हैं. लेकिन ना तो कोई नेता और ना ही कोई आला अधिकारी इसकी सुध ले रहे हैं. लोगों ने यह भी बताया कि हमारे गांव की बेटियां अगर पढ़ने के लिए दूर के स्कूलों में जाती है तो रास्ते में बेटियों को लफंगों से भी पाला पड़ता है. जो हमारी बच्चियों के साथ छेड़खानी करते हैं. हमलोग इसकी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए जब तक हमारे स्कूल के विद्यालय को10+2 का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक हम सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. किसी भी स्थिति में इस विधानसभा के होने वाले चुनाव में अपना वोट का प्रयोग नहीं करेंगे.
जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट--





