BIHAR ELECTION 2025 : द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर को किया गया सील
रक्सौल: भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसएसबी ने सील कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त कराने के लिए भारत- नेपाल के बीच रक्सौल बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
बॉर्डर सील होने के बाद रक्सौल बॉर्डर से आवागमन पूरी तरह बन्द कर दिया गया है. अब रक्सौल बॉर्डर के रास्ते किसी भी व्यक्ति को आवागमन करने की इजाजत नहीं है. एसएसबी माइकिंग करके बॉर्डर सील प्रक्रिया में मदद करने की अपील कर रही है. एसएसबी माइकिंग करके बता रही है कि चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बॉर्डर सील किया गया है. आप सभी सहयोग कीजिए. अब 11 नवम्बर को चुनाव प्रक्रिया समाप्ति के बाद 12 नवम्बर की सुबह 6 बजे से बॉर्डर खुलेगा.
बता दें कि बिहार में द्वितीय चरण के चुनाव में सीमावर्ती जिले के रक्सौल,नरकटिया समेत कई विधानसभा शामिल हैं. ऐहतियातन रक्सौल बॉर्डर को सील किया गया है. बिहार के पूर्वी चंपारण,पश्चिम चंपारण,सीतामढ़ी जिला एवं नेपाल के पर्सा,बारा,रौतहट जिले से जुड़े सीमा को सीलकियागयाहै.
रक्सौल से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट---





