फिल्मी स्टाइल में दारोगा का अपहरण : भागलपुर में शराब माफिया ने ऑन ड्यूटी तैनात दारोगा लालू का कर लिया अपहरण
Bhagalpur:-बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से है जहां शारब माफिया ने ऑन ड्यूटी तैनात उत्पाद विभाग के दारोगा लालू का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया और कई किलोमीटर दूर ले जाकर एकांत में छोड़ दिया..इस मामला की जानकारी मिलते ही उत्पाद और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अऩुसार भागलपुर के उत्पाद विभाग की टीम बरारी थाना क्षेत्र में विक्रमशिला पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.इसी दौरान दारोगा लालू ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.इस दौरान पुछताछ में ड्राइवर ने आगे की गाड़ी में शराब माफिया के होने की जानकारी देते हुए पीछा करने की बात कही.उसके बाद कार मे बैठे दूसरे सख्स ने दारोगा लालू को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठा अपहरण कर लिया और फिर कार तेजी से भागने लगी.काफी आरजू विनती के बाद कार सवार ने दारोगा लालू को नवगछिया ले जाकर छोड़ दिया और वह फरार हो गया.
पूरे मामले पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि दारोगा को साथ ले जाने की सूचना पर नवगछिया पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर ली थी.इस बीच गिरफ्तारी के भय से शराब माफिया ने दारोगा लालू को बीच में ही छोड़ दिया.आरोपी कार चालक और शराब माफिया की पहचान कर ली गई है.वह सुपौल जिला का रहनेवाला है और इससे पहले भी वह कई बार पकड़ा जा चुका है।पुलिस जल्द ही फिर से उसे गिरफ्तार करेगी और इस बार शराब तस्करी के साथ ही अन्य सख्त धाराएं उसके खिलाफ लगाई जा रही है.