सुपौल में ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत : जोगबनी-दानापुर रेलखंड पर प्रतापगंज रेलवे स्टेशन के पास हादसा

Edited By:  |
Accident near Pratapganj railway station on Jogbani-Danapur railway section. Accident near Pratapganj railway station on Jogbani-Danapur railway section.

सुपौल:-सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को जोगबनी-दानापुर रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया,जिसमें55वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना प्रतापगंज स्टेशन और बेलही भालूकूप ढाला गुमटी के बीच हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रतापगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।


मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया,आंदोली निवासी जोगिंद्र शर्मा (55)के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार,जोगिंद्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह काफी कम सुनता था। परिजन बताते हैं कि वह रविवार को अपने रिश्तेदार श्यामलाल शर्मा के घर आया हुआ था। वहीं से रविवार सुबह अचानक शौच के लिए रेलवे लाइन के पास चला गया,जहां गुजर रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना इतनी भयावह थी कि ट्रेन के धक्के और करीब50मीटर तक घसीटने से शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही मृतक का पुत्र शिवशंकर शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचा और अपने पिता की शिनाख्त की।


प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया जाएगा,”उन्होंने कहा। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं।स्थानीय लोगों के अनुसार,हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी तथा जोगिंदर के कम सुनने के कारणवह ट्रैक पर आती ट्रेन को समझ नहीं पाया। ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवार को सांत्वना दी।