दूसरी शादी के आरोप पर हंगामा : पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाकर बंगाल की महिला ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा, महनार पुलिस जांच में जुटी
वैशाली:- वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के विशनपुर गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी विलगिस खातून ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। महिला के हंगामा करते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और सूचना पर महनार थाना की पुलिस भी पहुंच गई।

विलगिस खातून का कहना है कि उसकी शादी 12 साल पहले विशनपुर गांव निवासी अशोक भगत के पुत्र अमित पासवान से हुई थी और वह लंबे समय से कोलकाता में पति के साथ रह रही थी। महिला के अनुसार, वह समय-समय पर अपने ससुराल भी आती रहती थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग करता था और मारपीट की धमकी देता था।

महिला ने दावा किया कि उसके पति अमित ने दूसरी शादी कर ली है और उसे कहीं छिपा रखा गया है। वहीं,पति फिलहाल घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है। दूसरी ओर ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला के अवैध संबंध हैं और शादी का उसका दावा भी गलत है।





